Bewafa Shayari in Hindi

Top 100+ Bewafa Shayari in Hindi

Bewafa Shayari in Hindi :- जब किसी का दिल टूटता है,  तो वह अपने emotions को जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया पर शायरी या कोटेशन लगाना पसंद करते हैं।

आज हम यहां Bewafa Shayari in Hindi की पूरी कलेक्शन लेकर आए हैं। प्यार में धोखा और बेवफाई मिलना बहुत आम सी बात है, जिससे इंसान का दिल पूरी तरह से टूट जाता है। वो कहते हैं ना, ‘बेवफा सनम’’।

यदि आप ऐसे ही कोई शायरी की तलाश में है, जिससे आप अपने पार्टनर की बेवफाई को जाहिर करना चाहते हैं, तो यहां आपको एक से एक बेहतरीन और खतरनाक बेवफा शायरी मिल जाएगी। तो चलिए फिर शुरू करते हैं और देखते हैं, दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी.


खतरनाक बेवफा शायरी – Bewafa shayari urdu in hindi

जिंदगी में सिर्फ दर्द ही देखा है,

मोहब्बत में खुद से ज्यादा जिनपे किया था भरोसा उन्हें भी बेवफा बनते देखा है।

 

भूल जाऊंगा तुम्हें थोड़ा सबर रखना ,

तुम्हारी तरह हमें भी बेवफा बनने में वक्त लगेगा थोड़ा सबर रखना..!!

 

हम से कहते थे की तुम बेवफा हो,

मगर हम जानते थे हम पर बेवफाई का इलज़ाम लगा के अपनी बेवफाई को छुपा रहे हैं..!!

 

मुझसे मेरी वफ़ा का सबूत मांग रहा है ! खुद बेवफ़ा हो के मुझसे वफ़ा मांग रहा है..!!

 

उसको बेवफा कैसे कह दूँ,

जिसको चुना था हमने,

दिल उदास हो जाता है उसकी बेवफाई पे जो प्यार था अपना और पसंद थी अपनी..!!

 

जिसको सबसे ज्यादा चाहा था,

उसने ही बेवफाई की,

नादान थी वो कुछ भी न समझी,

प्यार को बदनाम किया,

खुद बना के खुद ही उजाड़ दिया हमारा आशियाना..!!

 

तेरी बेरुखी देख कर दिल करता है तुजसे बहुत दूर चला जाऊँ,

आसमान के इन तारो मे कही खो जाऊँ,

मेरे प्यार की कदर नहीं है उस पत्थर दिल को ,

हमारी वफाओं को याद करके रोयेगी!!

 

मेरी प्यार की कहांनी तो उसने ख़तम करदी,

मुझे मेरी बर्बादी का कोई गम नहीं है ,

हशर यही तो होता है दीवानो का!!

 

जैसे बदले मौसम वैसे बदली तुम,

नयी हसरतों के सेज पर नया फूल सजा लिए तुमने,

बजाए बेवफा तुम जिसका मुझे दर था..!!

 

आखिर उसने किसी गैर के दिल की सुनी,

मेरी हक़ीकत जाने बिना बेवफा बना दिया हमें,

मगर याद करना मेरी वफ़ाएं याद कर पछताओगे और रोओगे!!

 

दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा,

मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है..!!

 

दिल लगा के दिल तोड़ गयी वो,

प्यार का पाठ पढ़ा कर भूल गयी हमें,

ओ बेवफा,अब किसी से भी दिल मत लगाना ,

क्यूंकि वो भी मेरी तरह चैन की सांस ना ले पाएगी!!

 

दिल ढूढें जिसे जो बेवफा है जो किसी और का हो गया,

बेवफाई करके हमें रोता हुआ छोड़ गया

… फिर भी ये दिल उसको ही ढूंढ़ता है,

ये कैसी चाहत हे यारों…? जो बेवफा हे…

 

ये मैं अक्सर सोचता हूँ की वो हमें कैसे भूल गए होंगे,

शायद हमें बेवफा मान कर,

भूलने कीवजह मिल गयी होगी ।

 

कितनी हसरत थी प्यार को पाने की मगर इसके अंजाम का नहीं पता था क्यूंकि ये प्यार वफा करने वाले को भी बेवफा बना देता है

 

हमने ये सोचा वो वापिस आए हमारी मोहब्बत के लिए,

मगर वो बेवफा वापिस आए सिर्फ अपने काम के लिए!

 

मैंने अपनी ज़िन्दगी के रस्ते बदल दिए हैं अब जो हमारे साथ खड़े हैं,

वही हमारे साथ चलेंगे !

 

एक दौर था वो हर वक़्त मेरी फ़िक्र करने वाली ,

हर समय मेरे बारे मैं सोचने वाली कहाँ चली गई,

वफ़ा करने वाली,

bewafai करके चली गयी !

 

मुझे बेवफाई नहीं चाइये थी,

मुझे धोका नहीं चाइये था,

मुझे तो बस थोड़ा सा प्यार चाइये था!!

 

जिससे हमने Bewafai पायी,

वो हमसे वफ़ा की उम्मीद करते हैं,

दिल पर जख़्म देके,

निशान शरीर पर ढूंढ़ते हैं।


Bewafa Shayari 2 line – बेवफा शायरी इन हिंदी 2 लाइन

एक बात बताओ, इश्क निभाने आये थे,

या अपनी औकात दिखाने!

 

मशहूर बहोत है किस्से तेर सूना है बहुत

प्यार से जिंदगी बरबाद करते हो तुम!

 

सब कुछ होते हुए भी इस दिल का दर्द नहीं जाता,

क्यूंकि किस्मत ने हमें Bewafai बना दिया।

 

मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है,

बेवफाई में वो रोते हैं और वफ़ा में हम रोए हैं।

 

हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,

और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए।

 

मशहूर बहोत है किस्से तेर सूना है बहुत

प्यार से जिंदगी बरबाद करते हो तुम!

 

सिख कर गया है वो मोहब्बत मुझसे,

जिस से भी करेगा बेमिसाल करेगा!

 

प्यार में जो तूने मुझे बेवफाई की सझा दी,

मेरी वफाओ का कसूर क्या था इतना तो बता दिया होता!

 

दिल तोड़ देती है यह खूबसूरती की परियां,

इसलिए जरुर है बना कर रखे इनसे दुरिया!

 

फिर से निकलेंगे तलाश-ऐ-जिंदगी में

दुआ करना इस बार कोई बेवफा न निकले!

 

बेवफा वक्त था, तुम थे, या मेरा मुकद्दर,

बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला!

 

जिंदगी में एक बात तो सिख ली है की,

हम किसी के कभी ख़ास नहीं होते!

 

महबूब नहीं मिला तो क्या हुआ,

मोहब्बत का अंजाम तो मिल गया!

 

तेरी बेवफाई की ये सजा है,

की अब मै तेरे साथ नहीं!


दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी – Bewafa Shayari in Hindi

किस-किस को तू खुदा बनाएगी,

किस-किस की तू हसरतें मिटाएगी,

कितने ही परदे डाल ले गुनाहों पे,

बेवफा तू बेवफा ही नजर आएगी।

 

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,

कभी याद आकर उनकी जुदाई मार गयी,

बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,

आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।

 

तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो बेवफा कहना,

तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना,

मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना,

मैं शौक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना ।

 

वफ़ा निभाई ही नहीं कभी तुमने मुझसे,

यही तो हमारे दूर होने की एक वजह बन गई,

तुम्हें इतना चाहा हमने सनम,

फिर भी ना जाने क्यों तू बेवफा बन गई…

 

मोहब्बत ने आज हमको रुला दिया

जिस पर मरते थे उसने ही भुला दिया

उसकी याद भुलाने के लिए आँसू पीता गया

एक दिन बेवफा ने उसमे भी ज़हर मिला दिया

 

मैं नही जानता मुझसे खफा कौन है,

मैं ये जानता हू वफ़ा कौन है,

वो चली तो गयी है पर पता ये करना है की,

ज़िंदगी और उसमे बेवफा कौन है !!

 

हमारी निदं भी अब खफा हो गयी,

जब से मोहब्बत हमारी बेवफा हो गयी!!

 

दिल भी गुस्ताख हो चला था बहुत,

शुक्र है कि यार ही बेवफा निकला।

 

मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा

जिन्हे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा

 

ना हूँ मै फरेबी ना मै बेवफा हूँ..!!

मै रुठा नही हूँ तुझसे बस तेरे लहजे से खफा हूँ..!!

 

मेरी वफा के बदले बेवफाई न दिया कर,

मेरी उम्मीद ठुकरा के इन्कार न किया कर,

तेरी मोहब्बत में हम सब कुछ गँवा बैठे,

जान भी चली जायेगी इम्तिहान न लिया कर।

 

महबूब की बेवफ़ाई में अक्सर

दिल अपने प्यार से नहीं

अपने आप से रूठ जाता हैं..!!

 

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,

तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं,

वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,

हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं।

 

एक अजीब सा मंजर नज़र आता है,

हर एक आंसू समंदर नज़र आता हैं,

कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना,

हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता हैं।

 

पलकों के किनारे हमने भिगोये ही नहीं,

वो सोचते हैं कि हम रोये ही नहीं,

वो पूछते हैं कि सपनो मैं किसे देखते हो,

हम हैं कि इतने सालो से सोये ही नहीं।

 

जनाजा मेरा उठ रहा था,

तकलीफ थी उसको आने में,

बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी,

और कितनी देर है इसको दफनाने में।

 

प्यार में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,

काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी।

 

बेवफ़ाई का दर्द है अनकहा,

कहने को कुछ भी नहीं रहा।

आँसू छलके, दिल रोता है,

कितना प्यार किया, ये उसे पता ही नहीं।

 

वो हमें भूल कर खुश हो पाएंगे,

साथ नहीं तो मेरे जाने के बाद मुस्कुराओगे,

दुआ है ईश्वर से की उन्हें कभी दर्द ना देना,

हमने सहन किया है लेकिन वे टूट जाएंगे।

 

लम्हा लम्हा सांसें खत्म हो रही हैं,

जिंदगी मौत के पहलू में सौ रही है,

उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह,

वो तो ज़माने को दिखाने के लिए रो रही है।

 

एक बेवफा से मैंने प्यार किया,

दिल देकर उस पर एतेबार किया,

हमने तो समझ था उसे हम दर्द अपना,

मगर बनकर बेदर्द उसने, दिल पर मेरे वार किया।


लड़कियों के लिए बेवफा शायरी – Bewafa shayari for girls in Hindi

काश वो समझते इस दिल की तड़प को,

तो हमें यूं रुसवा न किया जाता,

यह बेरुखी भी उनकी मंजूर थी हमें,

बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।

 

इस दुनिया में मोहब्बत की

तकदीर बदलती है,

शीशा तो वही रहता है

बसतस्वीर बदलती है।।

 

बेवफ़ा वक्त था, तुम थे या था

मुक्कदर मेरा, बात इतनी ही

है की अंजाम जुदाई निकला।

 

खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,

सहारे कितने भी भरोसेमंद हो, एक दिन साथ

छोड़ ही जाते हैं.!

 

चाहे जितना भी किसी को

अपना बना लो

वो एक दिन आपको गैर

महसूस करा ही देते हैं.

 

गैरो में बाट दिया उसने मेरे

हिस्से का टाइम मेरे हिस्से में

तो सिर्फ बहाने बचे.!

 

हर भूल तेरी माफ़ की, तेरी

हर खता को भुला दिया गम

है कि मेरे प्यार का, तूने

बेवफाई सिला दिया.!

 

तेरी बेवफाई का गम तो नहीं,

मगर तू बेवफा है दुःख ये भी

कम नहीं.!

 

इंतजार तो प्यार में सिर्फ वही

कर सकता है, जिसने प्यार

हृदय से किया हो जिस्म से नहीं..!

 

तेरी खुशियों के बीच अब हम

नहीं आएंगे तुझे बिना बताए

तेरी दुनिया से दूर चले जाएंगे.!

 

अपना बनाकर फिर कुछ दिनो मे

बेगाना बना दिया भर गया दिल

हमसे और मजबूरी का बहाना बना दिया.!

 

मैं तो तुम्हें किस्मत से भी

छीन लाता बस एक बार तूने

ये कहा तो होता कि मैं तेरी हूं.!

 

मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है,

फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है,

नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी,

पानी में उसकी मेहँदी की महक आज भी है..!

 

दिल से रोये मगर होठों से मुस्कुरा बैठे,

यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,

वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,

और हम उनके लिए जिंदगी लुटा बैठे।

 

तेरे इश्क ने दिया सुकून इतना कि,

तेरे बाद कोई अच्छा न लगे,

तुझे करनी है बेवफ़ाई तो इस अदा से कर कि,

तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।

 

काश वो समझते इस दिल की तड़प को,

तो हमें यूं रुसवा न किया जाता,

यह बेरुखी भी उनकी मंजूर थी हमें,

बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।

 

वादे तो सभी करते हैं लेकिन

जिंदगी भर कोई साथ नही निभाता,

बेवफा होकर अगर भुलाई जाती यादें

तो मुस्कुरा के कोई अपने गम नही छुपाता।

 

दुनिया वालों का भी अजीब दस्तूर है

बेवफाई मेहबूब से मिलती है और बेवफा

मोहब्बत बन जाती है.!

 

“केसे भुला देते हैं लोग तेरी खुदाई को

या “रब” “मुझसे तो तेरा एक शख्स

भुलाया नहीं जाता.!

 

लोग पूछते है हमसे की तुम

कुछ बदल गए हो

बताओ टूटे हुए पत्ते अब रंग

भी न बदलें क्या..

 

फर्क उसे पढ़ता है जिसके pass कोई एक हो

जिसके पास हजारों हो उसे ek के चले जाने से

क्या फर्क पड़ेगा..!

 

शौक से तोडो दिल मेरा,

मुझे क्या हैरान करोगे..।

तुम ही इसमें रहते हो

अपना ही घर वीरान करोगें..!

 

हम तो खुद को तेरी मोहब्बत में मिटाते रहे

और तुम पीठ पीछे किसी और को गले

लगाते रहे.

 

चाहे जितना भी किसी को

अपना बना लो

वो एक दिन आपको गैर

महसूस करा ही देते हैं.

 

ना जिंदगी मिली न वफ़ा मिली क्यों हर

खुशी हम से खफा मिली झूठी मुस्कान

लिए दर्द छुपाते रहे सच्चे प्यार की हमें क्या

सजा मिली.


निष्कर्ष :-

आज का यह लेख यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस पोस्ट में हमने आपको Bewafa Shayari in Hindi की पूरी collection share की है। जिसमें हमने आपको बेस्ट दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी और खतरनाक बेवफा शायरी की पूरी list provide कि है।

उम्मीद करते हैं, यहां से आपको अपने social media sites के लिए अच्छी शायरी मिल जाएगी। अगर आपको हमारा यह collection पसंद आया है, तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।


FAQ’S :-

Q1. बेवफा किसे कहा जाता है ?

Ans - यह एक तरह की भावना होती है, जब कोई किसी का दिल तोड़ता है तो उसे बेवफा 
कहा जाता है और उस पर कई शायरियां लिखी गई है।

Q2. Best Bewafa Shayari  क्या है ?

Ans - यहां ऊपर जितनी भी शायरियां दी गई है, सब अपने आप में बेहतरीन है। आप इनमें से 
किसी भी शायरी को chose कर सकते हैं ।

Read Also :-