Dosti Shayari in Hindi

Dosti Shayari in Hindi – दोस्ती पर Best Shayari In Hindi

Dosti Shayari in Hindi :- दोस्त बहुत अनमोल होते हैं,  हमारे हर बुरे वक्त में हमारे साथ खड़े होते हैं। हालांकि समय के साथ दोस्त बिछड़  जाते हैं लेकिन उनके दिलों में एक दूसरे के लिए मोहब्बत कभी काम नहीं होती।

आज हम ऐसे ही कुछ खास दोस्तों को डेडिकेट करने के लिए best Dosti Shayari in Hindi लेकर आए हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी बात उन तक पहुंचा सकते हैं। तो चले फिर बिना देर किए Friendship Shayari for Best Friend और पुराने दोस्त पर शायरी की best collection को देखते हैं.


दोस्ती शायरी दो लाइन – Friendship Shayari in hindi 2 lines

सच्चा दोस्त कभी पुराना नहीं होता,

कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता।

 

चाय में शक्कर न हो तो पीने में क्या मजा,

और जिंदगी में दोस्त ना हो तो जीने में क्या मजा।

 

फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों में,

जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबो में।

 

भले ही मेरे दोस्त कम हैं,

पर जो भी हैं, एटम बम हैं।

 

दोस्ती कब किससे हो जाए अंदाजा नहीं होता,

दोस्ती ऐसा घर है जिसमें कोई दरवाजा नहीं होता।।

 

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,

दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे भी पास हो।

 

ना जाने सालों बाद कैसा समां होगा,

हम सब दोस्तों में से कौन कहाँ होगा,

 

बेशक मुझे कुछ भी हो जाये

बस मेरे यार को खरोच भी न आये !

 

हम तो बस एक दूजे के लिए बने हैं

दोस्ती की ये मिठास हमारे दिल में बसी है।

 

दोस्ती करी है तो दिल से निभायेगे

तेरी हर मुसीबत मै हम सबसे पहेले आयेगे !

 

रंग बदला यार ने वो प्यार की बातें गईं

वो मुलाक़ातें गईं वो चाँदनी रातें गईं

 

तू जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना,

याद करेगी दुनियां, तेरा मेरा अफसाना।

 

चाहे जो भी हो, हम रहेंगे एक साथ,

ये दोस्ती हमारी कभी नहीं होगी फासला।

 

वो दोस्त मेरी नजर में बहुत माएने रखते है,

वक़्त आने पर सामने जो मेरे आइने रखते है…..!!!

 

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,

एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना……!!!

 

तुम जुआरी बड़े ही माहिर हो,

एक दिल का पत्ता फेक कर जिदंगी खरीद लेते हो……!!!


सच्ची दोस्ती शायरी – Friendship Shayari for Best Friend

कितना कुछ जानता होगा वो दोस्त मेरे बारे में,

जो मेरी मुस्कराहट देखकर भी कहता है,

चल बता उदास क्यों है !!

 

दोस्ती का रिश्ता पुराना नहीं होता,

इससे बड़ा कोई खज़ाना नहीं होता।

दोस्ती तो प्यार से भी पवित्र है,

क्योंकि कोई इसमें पागल या दीवाना नहीं होता।।

 

मजिलों से अपने कभी डर ना जाना,

मजिलों से अपने कभी डर ना जाना,

रास्तों की परेशानियों से टूट ना जाना।

जब भी जरुरत हो जिंदगी में किसी अपने की,

एक दोस्त भी है तेरा, ये भूल न जाना !

 

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,

पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,

न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,

तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।

 

हम अपने पर गुरुर नहीं करते,

याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते।

मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना लें,

तो उसे अपने दिल से कभी दूर नहीं करते।।

 

आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया,

रोते हुए दिल को हँसना सिखा दिया।

कर्जदार रहेंगे हम उस खुदा के,

जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया !

 

दोस्ती वह डोर है जो अजनबियों को जोड़ देती है,

हर पग पर ज़िन्दगी को एक नया मोड़ देती है,

सच्चा दोस्त हमेशा तब भी साथ देता है,

जब सारी दुनिया साथ छोड़ देती है !!

 

कहते हैं दिल की हर बात,

किसी को बताई नहीं जाती।

पर दोस्त तो आईने होते हैं, और

आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती।

 

हमारी दोस्ती हमेशा याद आएगी,

हर पल चेहरे पर हंसी-मस्ती साथ लाएगी।

भूलना भी चाहोगे तो कैसे भुलाओगे,

हमारी दोस्ती तो तुमको उम्र भर याद आएगी।

 

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,

दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,

जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,

उसे जिंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी !

 

इश्क़ ने एक दिन दोस्ती से पूछा,

जब मैं यहां हूँ तो तेरा क्या काम हैं ?

तो दोस्ती ने मुस्कुराते हुए कहा ,

जहाँ तू नाकाम हैं, वहां मेरा ही नाम हैं।

 

आज के दौर में अब यार कहां मिलते हैं।

मिल भी जाएं तो वफादार कहां मिलते हैं।।

जान लुटाते हैं जो प्यार के खातिर।

किसी को ऐसे अब दिलदार कहॉं मिलते हैं।।

 

हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,

दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,

चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,

आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।

 

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,

की दुनिया कहे काश ऐसा

दोस्त मेरे पास हो।


पुराने दोस्त पर शायरी – Dosti Shayari

बिखर गई वो दोस्ती, जिसे मैंने संजोया था,

तू जा चुका है दूर, बस याद बाकी है।

दोस्त बनकर ही तो तूने मुझे लुटा दिया,

यूँ तो तू मेरा ही था, पर अब तक भी परायाँ है।

 

दोस्त कहलाता था तू मेरा एक वक्त था,

आज तू बन गया मेरा दुश्मन सबसे बड़ा।

विश्वास जिसपर था तुझपे पूरा मेरा,

आज उसी विश्वास पर मुझे मलाल है बहुत बड़ा।

 

दोस्ती में थी कितनी ऊंचाइयाँ हमारी,

आज वो सब मिट गई, रह गई सिर्फ यादें पुरानी।

साथ चलने की कसमें थीं हमने ली,

तू भूल गया सब, दिल को लगा गहरा धोखा।

 

कितना बेवफा था तू, मैंने जाना आज,

दोस्ती की डोर तोड़कर चला गया दूर।

छोड़ गए मुझे अकेला, मेरी बातों पर करके विश्वास घात,

कभी मेरा साथी था तू, आज बन गया परदेसी।

 

दोस्ती में कोई रंग-नस्ल नहीं देखी जाती,

सिर्फ दिलों की एक जुबान समझी जाती है।

दोस्त तो वो होते हैं, जिनकी मोहब्बत कायम रहती है, हमेशा।

 

मेरी खुशी में शामिल हैं, मेरे आँसुओं में बाती हैं,

मेरे दोस्त मेरी हर राह की मिट्टी हैं, मेरी बरसाती हैं।

जब तक साथ हैं, सब कुछ है; जब वो नहीं, तो कुछ भी नहीं।

 

दोस्ती का रिश्ता भी कमाल होता है,

महफिल हो या तन्हाई, सवाल होता है।

जिस जिस ने भी यहाँ दोस्त बनाये,

उस उस का जीना मिसाल होता है।

 

यार खुस तो मै खुस हो जाता हु

साथ मै यार के साथ पैग लगता हु!

और जो मेरे यार को छड़े

दो कान के निच लगाकर बहुत भागता हु!

 

मिल-जुलकर करेंगे हम दिन-रात मस्ती,

तभी तो बनाई दोस्ती, इसमें क्या शर्मिंदगी?

साथ खाएंगे-पीएंगे, झगड़ेंगे भी कभी-कभी,

फिर शांत होंगे, और चलेगी जिंदगी की पगडंडी।

 

यार तू मेरा, में तेरा यारा,

एक नहीं चलेगा, दोनों साथ निभाएंगे प्यारा।

दोस्ती में ये नखरे मत दिखा मुझसे,

वरना तेरी कमर तोड़ दूंगा, यही सबक सिखाऊंगा तुझसे।

 

दोस्त रूठे तो रब रूठे

फिर रूठे तो जग छुटे

फिर रूठे तो दिल टूटे

अगर फिर भी रूठ तो उतार चप्पल और

तब तक मार साले को जब तक चप्पल ना टूटे

 

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये,

जीवन के वो हसीं पल मिल जाये,

चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे,

शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ!


महिला दोस्त के लिए शायरी – Friendship Shayari in hindi for girls

तुम जैसा दोस्त हो तो मुश्किल सफर भी आसान सा लगता है,

जब तुम साथ नहीं होते तो आसान सफर भी मुश्किल सा लगता है।

 

पता नहीं था जिंदगी इतनी खूबसूरत होती है,

तुम जैसी दोस्त मिली तो मुझे पता चला।

 

तेरी दोस्ती के बिना मेरी ज़िन्दगी अधूरी सी है,

तेरी दोस्ती मिल जाने से मेरी दुनिया पूरी सी है।

 

माना कि दोस्त हमे बिगाड़ते जरूर है,

पर हमारी जिंदगी को संवारते जरूर है।

 

तेरे लिए कितना प्यार है ये हम कह नहीं पाते,

पर यार तेरी यारी के बिना हम रह नहीं पाते।

 

तुम्हारी हर बात पर हमें ऐतबार है,

मुझसे भी ज्यादा मुझे आप पर विश्वास है।

 

जिंदगी का सफर चाहे कितना भी लम्बा भी,

दोस्त साथ हो तो सफर खूबसूरत बन जाता है।

 

सच कहा है किसी ने अच्छी किताबे और सच्चे दोस्त

ये आसानी से समझ नहीं आते पर काम जरुर आते है।

 

दोस्ती का मतलब वही समझ सकता है,

जिसके पास आप जैसी अच्छी दोस्त हो।

 

मित्रता का अनमोल रिश्ता, एक बार टूटे तो नहीं जुड़ता,

रिश्ते तो बहुत मिलेंगे, मगर दोस्त नहीं मिलेंगे

 

दोस्ती का फर्ज निभाना है तो उसूलों से निभाओ,

वरना एक नासूर बन कर रह जाएगा यह रिश्ता।

 

सफर है दोस्ती का,

जिसका कभी अंत नही होता,

दोस्ती है हमारी सबसे प्यारी,

जो कभी खत्म नहीं होता.

 

हटाए थे जो राह से दोस्तों की

वो पत्थर मिरे घर में आने लगे हैं।

 

पत्थर तो हज़ारों ने मारे थे मुझे लेकिन

जो दिल पे लगा आ कर इक दोस्त ने मारा है।


अनमोल दोस्त शायरी – Friendship Shayari 2024

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,

तुझसे मिले बिना तेरी हर बात बता सकता हूँ,

हे मेरी दोस्ती में इतना दम,

तेरी पलकों का आँसू अपनी पलकों से गिरा सकता हूँ!

 

प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,

रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,

तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,

फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो!

 

दोस्ती का रिश्ता वो होता है जो दो अंजानो को जोड़ देता है,

जिंदगी कुछ भी हो पर रास्ता मोड़ देता है,

सच्चा दोस्त वही कहलाता है,

जब अपनी परछाई भी साथ छोड़ दे पर साथ सिर्फ दोस्त देता है!

 

दोस्ती एक आईने की तरह है जो कभी कभी टूट जाती है,

पर जुड़ने पर भी दरार पड़ जाती है!

 

मांगी थी दुवा हमने रब से, देना मुझे दोस्त जो अलग हो सबसे,

उसने मिला दिया हमे आपसे और कहा,

संभालो इन्हें ये अनमोल है सबसे!

 

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,

सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते हैं!

 

मुस्कुराना हमेशा क्यूंकि मैं साथ हूँ,

सामने न सही पर आस पास हूँ,

पलकों को बंद करके दिल से याद करना,

मैं और कोई नहीं दोस्ती का प्यारा एहसास हूँ!

 

जिंदगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,

दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,

जिंदगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,

अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती!

 

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,

किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,

दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,

किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है!

 

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है, आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,

अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में, दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है!

 

दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,

जैसे जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ!

 

दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,

दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,

जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो,

तो अब हमारा दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही!

 

यादें दो दिलों के फैसले को काम करती है,

जिंदगी आप जैसे दोस्तों पर नाज़ करती हैं,

मत हो उदास के आप दूर हैं हमसे क्यूंकि,

दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं!


प्रसिद्ध शायरों की सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी – Friendship Day Shayari in Hindi

दोस्त दिल रखने को करते हैं बहाने क्या किया

रोज़ झूटी ख़बर-ए-वस्ल सुना जाते है..

 

ऐ दोस्त तुझ को रहम न आए तो क्या करूँ

दुश्मन भी मेरे हाल पे अब आब-दीदा है..

 

फ़ाएदा क्या सोच आख़िर तू भी दाना है ‘असद’

दोस्ती नादाँ की है जी का ज़ियाँ हो जाएगा

दुश्मन से ऐसे कौन भला जीत पाएगा

जो दोस्ती के भेस में छुप कर दग़ा करे

 

ये कहाँ की दोस्ती है कि बने हैं दोस्त नासेह

कोई चारासाज़ होता कोई ग़म-गुसार होता..

 

दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त

दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से..

 

गुज़रे जो अपने यारों की सोहबत में चार दिन

ऐसा लगा बसर हुए जन्नत में चार दिन

 

यादें दो दिलों के फैसले को काम करती है,

जिंदगी आप जैसे दोस्तों पर नाज़ करती हैं,

मत हो उदास के आप दूर हैं हमसे क्यूंकि,

दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं!

 

अगर तुम्हारी अना ही का है सवाल तो फिर

चलो मैं हाथ बढ़ाता हूँ दोस्ती के लिए

 

ये कहाँ की दोस्ती है कि बने हैं दोस्त नासेह

कोई चारासाज़ होता कोई ग़म-गुसार होता

 

दुश्मनों ने जो दुश्मनी की है

दोस्तों ने भी क्या कमी की है

हटाए थे जो राह से दोस्तों की

वो पत्थर मिरे घर में आने लगे हैं

 

दोस्त दो-चार निकलते हैं कहीं लाखों में

जितने होते हैं सिवा उतने ही कम होते हैं

तोड़ कर आज ग़लत-फ़हमी की दीवारों को

दोस्तो अपने तअ’ल्लुक़ को सँवारा जाए

 

हमसे मत पूछो मोहब्बत के बारे में, अपनी किताबों से गुज़रे हैं इश्क़ के बारे में। दोस्ती के लफ्ज़ों में वफ़ा होती है, यही तो हम ने सीखा है किताब-ए-दोस्ती के बारे में।

 

मित्रता का अनमोल रिश्ता, एक बार टूटे तो नहीं जुड़ता,

रिश्ते तो बहुत मिलेंगे, मगर दोस्त नहीं मिलेंगे

 

दोस्ती का फर्ज निभाना है तो उसूलों से निभाओ,

वरना एक नासूर बन कर रह जाएगा यह रिश्ता।


निष्कर्ष :-

आज के इस लेख में हमने Dosti Shayari in Hindi की बेस्ट कलेक्शन को जाना है।  उम्मीद करते हैं यह कलेक्शन आपको पसंद आई होगी।

इसी तरह और बेहतरीन शायरी के कलेक्शंस देखने के लिए इस पोस्ट पर विजिट करते रहे।


FAQ’S :-

Q1. एक लाइन में दोस्ती क्या है ?

Ans :- दोस्ती जिंदगी का सबसे कीमती  तोहफा है।

Q2. बेस्ट फ्रेंड्स इतनी खास क्यों होते हैं ?

Ans :- क्योंकि वह आपको आपसे ज्यादा समझते हैं, वह आपको अपनी जिंदगी में वैसे ही शामिल करते हैं जैसे आप हो।

Q3. एक सच्चा दोस्त कैसा होता है ?

Ans :- सच्चा दोस्त वह होता है, जो आपका साथ तब देता है, जब पूरी दुनिया आपको छोड़ चुकी होती है।

Read Also :-